fatehpur : फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव में दशहरा के दिन लापता हुई तीन वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. तलाश में जुटे स्वजन को शाम को पड़ोसी के कमरे की तलाशी लेने पर बच्ची का खून से भरा शव कपड़ों के बीच छिपा मिला. इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और आरोपित को पकड़ने के बाद जमकर पीटा. इसके बाद आरोपित को पुलिस के हवाले करके सख्त सजा दिलाने की मांग की. सूचना पर एएसपी (ASP) ने भी गांव पहुंचकर छानबीन की और फोरेंसिक टीम को सबूत इक्कट्ठे करने का निर्देश दिया.

मूलरूप से खखरेड़ू थाने के गांव में रहने वाला युवक कानपुर शहर में रहकर मजदूरी करता है, उसकी तीन वर्षीय बेटी ननिहाल खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव में बीते एक साल से रह रही थी. दशहरा के दिन शुक्रवार दोपहर दिवंगत बच्ची के दरवाजे पर सजे दुर्गा पूजा पंडाल से देवी विसर्जन यात्रा निकल रही थी. मां, नानी व पड़ोस की महिलाओं के साथ वह भी बाहर निकली थी और कुछ देर बाद लापता हो गई. देर शाम तक मासूम घर नहीं लौटी तो नानी व मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया.

मोहल्ले में ही एक मकान में किराये पर रहने वाला दिनेश पासवान (Dinesh paswan) निवासी दारानगर कड़ा कौशांबी पर बच्ची को गायब करने का शक हुआ. इस पर मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया और कमरे की तलाशी लेने पर बच्ची का खून से लतपथ शव बरामद हुआ. दिवंगत बच्ची के स्वजन का कहना था दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या की गई है. आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपित को पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस को घटना की सूचना दी.

इस पर कोतवाली प्रभारी संतोष शर्मा (Santosh sharma) पूरी फोर्स के साथ गांव पहुंचे और हत्यारोपित को पकड़कर कोतवाली भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उपजिलाधिकारी आशीष सिंह (Ashish singh) तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (Rajesh kumar) ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. दिवंगत मासूम के स्वजन की मांग थी कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के साथ ही हत्यारोपित को जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *