Fatehpur : फतेहपुर में गोवंश पर लगातार हो रहे अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे है. प्रशासन के कड़े नियमों व कानून होने के बाद भी आरोपी अपने अपराधों को अंजाम देते जा रहे है.

चौडगरा कल्यानपुर पुलिस को फेरे के दौरान सोमवार की भोर गुगौली गांव की सामने संदिग्ध अवस्था में कंटेनर खड़ा दिखाई दिया. तलाशी लेने पर पुलिस को गोवंश के 28 मवेशी मृत अवस्था में मिले. पुलिस ने मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद दूधी कगार के जंगल में सभी पशुओं को दफना दिया.

गोपालगंज की पशु चिकित्साधिकारी डा. स्नेह लता गुप्ता (Sneh lta gupta) ने बताया कि मवेशियों की दम घुटने से दो दिन पहले ही मौत चुकी थी.

थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा (Amit kumar mishra) ने बताया कि फरार कंटेनर मालिक, चालक, क्लीनर, ढाबा संचालक, क्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कंटेनर को सीज कर दिया गया है. वहीं, कंटेनर के नंबर से चालक और मालिक की तलाश की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *