Fatehpur : फतेहपुर में जाफरगंज क्षेत्र के दरौटा लालपुर गांव में एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दरौटा लालपुर निवासी राजकुमार (Rajkumar) 45 वर्षीय ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर सोमवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. उसकी पत्नी रेखा (Rekha) की नींद जब खुुली तो उसने पति का शव फंदे से लटकता देखा. घटना का पता चलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद मृतक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पूँछ – तांछ की तो पता चला कि, मृतक आर्थिक तंगी के कारण बहुत ही परेशान रहता था.
पत्नी ने बताया कि राजकुमार (Rajkumar) तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. भाइयों के बीच पांच बीघा जमीन है. जमीन पर बैंक का कर्ज भी ले रखा था. आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के कारण पति अक्सर परेशान रहते थे.
राजकुमार (Rajkumar) की मौत से पत्नी रेखा (Rekha) और बेटे सौरभ (Saurabh) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. थाना प्रभारी केशव प्रसाद वर्मा (Keshav prasad verma) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)