New delhi : पटाखों और पराली के धुएं के बीच (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) सीपीसीबी ने दिल्ली एनसीआर में 21 ऐसे हाटस्पाट चिन्हित किए हैं, जहां प्रदूषण की मुख्य वजह स्थानीय कारक हैं. सीपीसीबी ने इन सभी हाटस्पाट पर प्रदूषण के स्त्रोत भी स्पष्ट किए हैं. सीपीसीबी का कहना है कि अगर इन जगहों पर प्रदूषण के स्त्रोत खत्म कर दिए जाएं तो केवल इन इलाकों का ही नहीं बल्कि दिल्ली के ओवरआल प्रदूषण में भी कमी आ सकती है.

सीपीसीबी की टीमों ने यह हाटस्पाट 20 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच शीतकालीन निरीक्षण में चिन्हित किए हैं. इनमें से 12 दिल्ली, चार- चार हरियाणा और उत्तर प्रदेश जबकि एक हाटस्पाट राजस्थान का भी है. निरीक्षण के दौरान इन सभी जगहों पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के नियमों का भी उल्लंघन होते पाया गया है. सीपीसीबी ने इन सभी हाटस्पाट की सूची और हर क्षेत्र के प्रदूषण के स्त्रोत अपनी वेबसाइट पर साझा कर संबंधित राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों से इस दिशा में यथावश्यक कार्रवाई करने की अपेक्षा जताई है.

दिल्ली

  1. मायापुरी : निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, कच्ची सड़कें / गड्ढे, सड़कों पर उड़ती धूल, खुले में कूड़ा फेंकना
  2. वजीरपुर : खुले में कचरा डं¨पग, औद्योगिक कचरा डं¨पग, खुले में कचरा जलाना, निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, सड़क की धूल
  3. मुंडका : कच्ची सड़कें, ट्रैफिक जाम, सड़क की धूल, खुले में डंपिंग कचरा, औद्योगिक कचरा डंपिंग, निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, औद्योगिक उत्सर्जन
  4. पंजाबी बाग : कच्ची सड़कें, ट्रैफिक जाम, खुले में कूड़ा फेंकना
  5. आर के पुरम : निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, कच्ची सड़कें / गड्ढे, खुले में कचरा डंपिंग
  6. द्वारका : कच्ची सड़कें, सड़क की धूल, निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, खुले में कचरा डंपिंग
  7. रोहिणी : निर्माण और विध्वंस गतिविधियां
  8. सुप्रीम कोर्ट के आसपास का क्षेत्र : सड़क पर उड़ती धूल
  9. नरेला : कच्ची सड़क, खुले में कूड़ा फेंकना
  10. ओखला : रोड की धूल, खुले में कूड़ा फेंकना
  11. आनंद विहार : सड़कों पर ट्रैफिक जाम, कच्ची सड़कें, खुले में कचरा डंपिंग
  12. विवेक विहार : बिना पक्की पार्किंग क्षेत्रों / खुले क्षेत्रों से धूल उत्पन्न होना, निर्माण और विध्वंस गतिविधियां

हरियाणा

  1. झज्जर : कचरा डंपिंग, डीजी सेट उत्सर्जन, सड़क की धूल, कच्ची सड़कें
  2. फरीदाबाद : रोड धूल, कचरा डंपिंग
  3. पानीपत : कच्ची सड़कें, कचरा डंपिंग, कचरा जलाना, औद्योगिक कचरा डंपिंग, सड़क की धूल और निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, औद्योगिक उत्सर्जन
  4. सोनीपत : कच्ची सड़कें / गड्ढ़े, निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, औद्योगिक उत्सर्जन, पत्ती जलाना, कचरे का खुला डंपिंग, औद्योगिक अपशिष्ट डंपिंग, सड़कों पर ट्रैफिक जाम, सड़क की धूल

उत्तर प्रदेश

  1. गाजियाबाद : औद्योगिक उत्सर्जन, कच्ची सड़कें, खुले में कचरा फेंकना, खुले में कचरा जलाना, कच्ची सड़कें / गड्ढ़े
  2. नोएडा : सड़क की धूल, निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, खुले में कचरा डंपिंग
  3. ग्रेटर नोएडा : सड़क की धूल, ट्रैफिक जाम
  4. मेरठ : औद्योगिक कचरा डंपिंग, डीजी सेट उत्सर्जन

राजस्थान

  1. भिवाड़ी : निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियां, कचरा डंपिंग, कचरा जलाना, कच्ची सड़कें / गड्ढे

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *