Fatehpur : फतेहपुर में आज दिनांक 25/11/21 को प्रातः 10 बजे स्वीप के अंतर्गत स्टेट आइकॉन स्वीप डॉ अनुराग श्रीवास्तव (Dr. Anurag shrivastav) के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय अस्ती में शुभारंभ किया गया. डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों के माध्यम से अभिभावकों व जनमानस तक मतदान अवश्य करें का संदेश पहुँचाया गया. साथ ही 18 वर्ष तक के सभी व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नही दर्ज है उन्हें अपने बीएलओ (BLO) से मिलकर सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु जागरूक किया व सभी अभिभावकों से वोटर हेल्पलाइन एप डाऊनलोड करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु 1950 नम्बर पर फ़ोन मिला सकते हैं.

साथ ही सभी को डॉ अनुराग द्वारा मतदान व अन्य सभी को जागरूक करने हेतु शपथ भी दिलाई गई. डॉ अनुराग द्वारा सभी 200 बच्चों को कोरोना के विरुद्ध रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का भी वितरण किया गया. इसके बाद बैंड बाजे के साथ पूरे उत्साह से लबरेज़ होकर सभी बच्चों ने मतदाता जागरूकता से सम्बंधित नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर विद्यालय से पूरे अस्ती मोहल्ले में मतदाता जागरूकता रैली में लगाए गए नारे
पहले मतदान, फिर जलपान.
होता जागरूक मतदाता, लोकतंत्र का भाग्य विधाता.
मत देना अपना अधिकार, बदले में न लो उपहार.

इस अवसर पर प्रधानाचार्या आशिया फारूकी (Aashiya fharuki) व प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण (Ramnarayan), शरद श्रीवास्तव (Sharad shrivastav) उपस्थित रहे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ