Uttar pradesh : उत्तर – प्रदेश में आज 28 नवंबर को होने वाली TET की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त की है. बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह (Vikram singh) ने बताया कि प्रश्न पत्र वॉट्सएप पर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है.

पेपर लीक होने पर कई लोगों को किया गया गिरफ्तार

पेपर लीक होने के बाद एफटीएफ (FTF) ने प्रदेश भर में छापेमारी की है, प्रयागराज, मेरठ और गाज़ियाबाद से कई लोग हिरासत में लिए गए है. परीक्षा की तिथि की घोषणा अब बाद में होगी, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रयागराज में प्रश्न पत्र लीक होने की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है, उन्होंने कहा कि मामले की जाँच एसटीएफ (STF) को सौंपी गई है.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant kumar) ने बताया कि पेपर लीक करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन सभी से पूंछ-तांछ चल रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

एक महीने के अंदर होगी दोबारा परीक्षा

यूपी सरकार एक महीने के भीतर ही दोबारा यूपीटीईटी UPTET की परीक्षा आयोजित कराएगी. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *