New delhi : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan shetty) बॉलीवुड में अपना पहला कदम बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसे लेकर अच्छा खासा बजट बना हुआ है. देश भर के सिनेमाघरों में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिल सकती है.
जमकर हो रही है एडवांस बुकिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे तक PVR पर तकरीबन 5200 टिकटें बिक चुकी थीं. गौर करने की बात ये है कि ये आंकड़ा ‘अंतिम – द फाइनल ट्रुथ’ और ‘सत्यमेव जयते -2’ से कहीं ज्यादा है. फिल्म का ट्रेलर काफी हद तक शाहिद कपूर (Shahid kapoor) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ वाला फील देता है जिसका टाइटल ट्रैक प्रीतम ने कंपोज किया है.
किसने किया है ‘तड़प’ का निर्देशन?
फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है और कहानी लिखी है रजत अरोड़ा ने. फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर मेकर्स इसलिए भी एक्साइटेड हैं क्योंकि मल्टीस्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ एडवांस बुकिंग के मामले में फिसड्डी साबित हुई थी. रोहित शेट्टी का निर्देशन और अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसी स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म के लिए खास एडवांस बुकिंग देखने को नहीं मिली.
इन फिल्मों पर भी नहीं आई एडवांस बुकिंग
वहीं ‘बेल बॉटम’ और ‘रूही’ के लिए भी लोगों ने खास उत्साह नहीं दिखाया था और काफी लिमिटेड एडवांस बुकिंग देखने को मिली थीं. हालांकि इसमें गौर करने की बात ये भी रही कि कोविड के बाद लोग धीरे-धीरे सिनेमाघरों में कदम बढ़ाना शुरू कर रहे थे और थिएटर्स में जाने से अधिकतर ऑडियंस झिझक रही थी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ