Fatehpur : जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां की सेवाएं तभी कुछ सुधरी हुई दिखती हैं जब कोई अधिकारी यहां निरीक्षण कर उनमें खामियां निकालता है. वह भी सेवाएं कुछ ही दिनों तक ठीक रहती हैं. बाद में फिर से उसी ढर्रे पर हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला रविवार को शनिवार को डीएम (DM) के निरीक्षण के बाद रविवार को वार्डों में भर्ती मरीजों के पास से बाहर की दवाएं नदारत मिलीं.
जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में प्रशासन को यहां की हकीकत से रू-ब-रू कराया गया था. वार्ड से लेकर पैथालॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन सहित अन्य करीब-करीब सभी यूनिटों के हालात को बयां किया गया था. जिस पर शनिवार की शाम डीएम (DM) अपूर्वा दुबे (Apoorva dubey) ने एक्शन लिया और सीडीओ (CDO) के साथ जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. हालांकि निरीक्षण के दौरान बाहर की पर्चिंयां नहीं मिलीं लेकिन बाहर की दवाएं करीब-करीब हर मरीज के पास रखी मिलीं थी.
इस पर उन्होंने जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण भी तलब किया था. रविवार को एक बार फिर अस्पताल का निरीक्षण किया गया और वार्ड में पहुंचकर पड़ताल की गई. इस दौरान यहां किसी भी मरीज के पास बाहर की दवाएं नहीं मिलीं. वहीं अस्पताल सूत्रों की मानें तो जो कल तक बाहर की दवाएं मरीजों के पास रखी थीं, उन्हें उनके बैग में रखवा दी गई हैं.
दिन भर चली साफ सफाई
शनिवार को निरीक्षण के दौरान जच्चा-बच्चा वार्ड का शौचालय गंदगी से पटा मिला था. जिस पर डीएम ने सम्बन्धित जिम्मेदार को फटकार लगाते हुए अस्पताल के शौचालयों से लेकर पूरे परिसर की साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे. रविवार को जिम्मेदारों ने पूरे अस्पताल परिसर को जैसे चमकाने की ठान ली थी. सुबह से लेकर दोपहर बाद तक पूरे अस्पताल में साफ सफाई होती रही. पूरा दिन झाड़ू पोछा होता रहा और सभी अपने कार्य को लेकर सजग दिखाई दिए.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ