Fatehpur : समाजवादी पार्टी से MLC मान सिंह यादव (Man singh yadav) ने बीजेपी पर हमला बोला. कहा, भाजपा ने जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया. अब चुनाव से पहले जनता का ध्यान भटकाने को तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा (Hazi raja) ने शहर में विकास कराया यह भाजपा पचा नहीं पाई. सदर विधायक ने मामूली मारपीट को सत्ता के दबाव में बड़ा मामला बनाया और गलत मुकदमे दर्ज कराए. जनता इसका जवाब देगी.

MLC रविवार को जिले पहुंचे थे. उन्होंने जिला कारागार जाकर हाजी रजा (Hazi raja) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद एक पैलेस में पत्रकारों से बात की. उन्होंने एक सवाल के जवाब मे कहा कि भाजपा नेता फैजान रिजवी (Faijan rijwi) ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav) और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गलत टिप्पणी की थी जिसका विरोध सपा नेता हाजी रजा ने किया और मामूली मारपीट हो गई. मामूली मारपीट में साजिश के तहत सदर विधायक ने गलत-गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *