Fatehpur : लेखपालों व अधिकारियों की मनमानी से परेशान बहुआ नगर पंचायत के लोगों ने डीएम (DM) अपूर्वा दुबे (Apoorva dubey) से की शिकायत कहा, मैडम! नगर पंचायत बहुआ में अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच टकराव की वजह से विकास कार्य रुके हुए हैं. नगर पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और बीमारियां फैलने की आशंका है. प्रकाश व्यवस्था भी पूरी तरह से बाधित है, शाम ढलते ही नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग और गलियां अंधेरे में डूब जाते हैं.
नगर पंचायत के सभासदों ने डीएम (DM) से मिलकर EO और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करवाने की गुजारिश की है. सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि EO और लेखपाल आपस में मिलीभगत कर दलालों के माध्यम से बिना सेटिग के पात्रों का नाम अग्रसारित नहीं करते हैं.
सभासदों ने कहा कि EO से कहने के बाद भी उनकी समस्याएं नजरंदाज की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने EO की कारगुजारियों की जांच कराकर उनके तबादले की भी मांग की. सभासद अरुण कुमार गुप्त, शिवबरन सिंह, रेखा सिंह, नंदू भारती, रामा देवी, मो. आरिफ आदि मौके पर मौजूद रहे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ