Bindki : नगर में बढ़ते जाम की समस्या को लेकर एसडीएम (SDM) की मौजूदगी में कुंवरपुर रोड व तहसील रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमे दुकानदारों से ढाई हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
एसडीएम अवधेश कुमार निगम (SDM Awdhesh kumar nigam) ने नपा की टीम और पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत तहसील रोड से की. तहसील रोड का अतिक्रमण साफ कर टीम ने कुंवरपुर रोड में भी अतिक्रमण हटाया. फुटपाथ पर काबिज 11 दुकानदारों से 2500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.
एसडीएम (SDM) ने कहाकि फुटपाथ को दुकानदार खाली रखें और अतिक्रमण का यह अभियान चलता रहेगा. अतिक्रमण अभियान के दौरान ईओ (EO) निरूपमा प्रताप (Nirupma pratap) के अलावा नपा की टीम में मनोज शुक्ला, रवींद्र कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र यादव, उप निरीक्षक विपिन यादव सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ