Fatehpur : शहर के ज्वालागंज बस अड्डे के जर्जर हुए हनुमान मंदिर का पुनःनिर्माण कराया गया है. भव्य मंदिर का निर्माण श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट सहयोग से संभव हो पाया है.

व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा (Kishan mehrotra) ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन 1 जनवरी 2022 दिन शनिवार को डीएम (DM) अपूर्वा दुबे (Apoorva dubey) के द्वारा किया जाएगा. भगवान बजरंगबली, भोलेनाथ एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम (DM) अपूर्वा दूबे (Apoorva dubey), एसपी (SP) राजेश कुमार सिंह (Rajesh kumar singh) पुलिस होंगे. भक्तगणों से फल, फूल मिष्ठान व भंडारे से संबंधित सामग्री स्वीकार्य होगी. सभी भक्त अपनी मर्ज़ी से सहयोग कर सकते है और इस महत्वपूर्ण अवसर में सम्मिलित भी हो सकते है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *