Fatehpur : फतेहपुर में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले फौजी के शव का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. बटालियन से आए जवानों ने सलामी दी. हवलदार चरन सिंह यादव (Charan singh yadav) का पार्थिव शरीर गांव आया तो पूरा गांव लाल के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा. हादसे के शिकार हुए हवलदार को कानपुर से आई सेना की टुकड़ी ने सलामी दी.

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कारागार जय कुमार सिंह जैकी (Jaykumar singh jackie) सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि देकर स्वजन को ढांढ़स बंधाया.
बकेवर थाने के देवमई गांव निवासी सेना के हवलदार चरन सिंह की कल्यानपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर सर्वोदय इंटर कालेज के पास दुर्घटना में मौत हो गई थी. शुक्रवार को कानपुर से 157 लाइट रेजीमेंट से सूबेदार आरएस रावत 11 जवानों के साथ दिवंगत को सलामी देने पहुंचे.

सेना के जवानों ने दिवंगत जवान को सलामी देने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को स्वजनों को सौंप दिया. बड़े भाई पुनीत (Punit) ने दिवंगत जवान की चिता को मुखाग्नि दी. सभी पारिवारिकजनों ने नम आँखों के साथ जवान के अंतिम दर्शन कर विदाई दी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ