Fatehpur : चांदपुर थाने के मवई गांव निवासी रामकरन (Ramkaran) के 20 वर्षीय पुत्र अनुदीप (Anudeep) उर्फ दारोगा ने पिता से जेब खर्च के लिए रुपये मांगे, रुपये न मिलने से नाराज युवक घर से देर शाम निकल गया. मंगलवार सुबह उसका शव बबूल के पेड़ में लटकता देखकर स्वजन घबरा गए.

थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह (Yogendra singh) ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि दिवंगत ने पिता से रुपये मांगे थे लेकिन पिता ने रुपये नहीं दिए जिससे क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी कर ली. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

पिता रामकरन ने बताया कि छह बेटों में अनुदीप चौथे नंबर का था. वह पांच हजार रुपये की मांग रहा था. रुपये नहीं होने के कारण उन्होंने मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर वह चला गया था.

ग्रामीणों ने गांव किनारे रात को पेड़ पर रस्सी के फंदे पर शव लटकता देखकर उन्हें सूचना दी. बेटा धंधे में नुकसान की वजह से तनाव में रहता था. उसे पहले किराये में चलाने के लिए स्कार्पियो खरीदकर दी थी. गाड़ी का एक्सीडेंट होने से नुकसान हो गया. इसके बाद ई रिक्शा चलवाता था. वह भी काम बंद हो गया. तनाव के चलते ही युवक ने आत्महत्या की है. थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (Yogesh kumar singh) ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *