Moradabad : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही इंटरनेट मीडिया (Internate media) पर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चित चेहरों के समर्थकों में उठापटक शुरू हो गई है. समर्थक फेसबुक-वाट्सएप आदि पर अपने चहेतों के पक्ष में पोस्ट कर आपस में भिड़ रहे हैं.

आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में अमरोहा से कई चर्चित चेहरे नामचीन पार्टियों से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. आलम यह है कि शहर व बाइपास मार्ग चुनाव के इन दावेदारों के बैनर होर्डिंग से अटा हुआ है. ऐसे में इंटरनेट मीडिया भी अछूता नहीं है. विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चित चेहरों के समर्थकों में इंटरनेट मीडिया पर उठापटक शुरू हो गई है. समर्थक फेसबुक, वाट्सएप आदि पर अपने चहेतों के पक्ष में संबंधित पोस्ट कर आपस में भिड़ रहे हैं.

ऐसी ही एक पोस्ट गत दिनों पूर्व इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई. कुछ लोगों द्वारा धनौरा विधायक कौन होना चाहिए. इसको लेकर पोस्ट कर लोगों की राय ली गई. फिर क्या था समर्थक इस पोस्ट को लेकर आमने-सामने आ गए. जमकर बहस हुई लोगों ने अपनी अपनी राय भी पेश की. कुल मिलाकर यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल रही. शहर में इस पोस्ट को लेकर चर्चा थी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *