Fatehpur : रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 1 लाख 60 हजार की ठगी का मामला सामने आया है, रुपये मांगने पर आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मलवां थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी महेंद्र कुमार (Mahendra kumar) ने गाजीपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि चुरियानी गांव निवासी एक युवक और उसके हुसैनगंज थाने के अमिलिहापाल के रहने वाले साथी ने नौकरी का झांसा दिया था.
रेलवे में सुपरवाइजर पद पर नौकरी दिलाने की बात कही थी. उनकी बातों पर विश्वास करते हुए उसने 14 सितंबर 2020 को रुपये दिए थे, जिसके बाद से दोनों उसे टरकाते आ रहे हैं.
अब रुपये लौटाने का दबाव बनाने पर एक माह पहले एक आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है.
थानाध्यक्ष नीरज यादव (Neeraj yadav) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ