Fatehpur : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शुक्रवार को मांगों को लेकर अलग तरीके से विरोध प्रकट किया. PM और CM को खून से पत्र लिखकर अपनी मांगे भेजी. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं होता है तो वह सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

शुक्रवार की सुबह कर्मचारी जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल (Babulal pal) की अध्यक्षता में नहर कालोनी में एकत्रित हुए. लंबित मांगों पदोन्नति, विभागीय की सेवा नियमावली में सुधार, पुरानी पेंशन बहाली, पे रोल में प्रधान हस्ताक्षर व्यवस्था खत्म करने, कैशलेस उपचार देने व पदनाम बदलने की मांग की. यह मांगें कर्मचारियों ने अपनी खून से लिखी. खून एकत्रित करने के लिए जिला अस्पताल पहुंच कर कर्मचारियों ने बारी-बारी से अपना-अपना खून भी निकलवाया. मांग पत्र को CMPM को डाक द्वारा भेजा गया.

इस मौके पर महामंत्री प्रवेश कुमार (Pravesh kumar), जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश पाल (Shiv prakash pal), अंबिका प्रसाद मौर्य (Ambika prasad maury), सुनील कुमार (Sunil kumar), भगवान दास (Bhagwan das), विवेक (Vivek), ज्ञान सिंह (Gyan singh), आदि कर्मचारी मौजूद रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *