Fatehpur : डा. कृष्ण मोहन सिंह (Dr. Krishna mohan singh) को बेस्ट फिजियोथेपिस्ट पुरस्कार से नवाजा गया है. दिल्ली में आयोजित इंडिया मोस्ट प्रोमिनेंट हेल्थ केयर की ओर से अवार्ड दिया गया. आयोजित सम्मान समारोह में क्रिकेटर हरभजन सिंह (Hrbhajan singh) ने उन्हें दिल्ली NCR में बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया.

डा. सिंह लगातार दो वर्षों से कोरोना की परवाह न करते हुए काम कर रहे हैं. कोरोना काल में खुद भी चपेट में आए लेकिन उन्होंने काम को महत्व दिया. अनेक लोगों को कोरोना से बाहर निकाल कर नया जीवन दिया है. उनकी इस कामयाबी से पैतृक गांव संवत समेत उनके निवास स्थान अमरजई में लोगों ने काफी हर्ष जताया.

डा. सिंह जिले में संवत इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शोभा सिंह (Shobha singh) के पुत्र हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ