Fatehpur : स्नातक एवं परास्नातक समेत तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को मोबाइल या टैबलेट मिलने का इंतजार समाप्त हुआ. मुख्यमंत्री योगी 25 दिसंबर को लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में विभिन्न जिलों से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट व मोबाइल सौंपेंगे. जिले से भी दो सौ छात्र-छात्राओं को ले जाने की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है.
प्रदेश शासन की इस योजना के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों से बीते दिनों सभी स्नातक एवं परास्नातक तथा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण सम्बंधित विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल पर मांगा गया था. टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण की शुरूआत 25 दिसम्बर को लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा की जानी है.
विभागीय जानकारी के अनुसार पोर्टल पर करीब 30 हजार छात्रों का विवरण अपलोड है. जिसमें से अभी एक हजार छात्रों की सूची को ही अप्रूवल मिला है. जिनमें से दो सौ बच्चों को लखनऊ ले जाने की तैयारी प्रशासन स्तर पर हो रही है. शेष को निर्देश आने पर वितरण किया जाएगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ