Fatehpur : चिकन बेचने की दुकान से अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना मिलने पर रैहन पुलिस थाना प्रभारी एसआइ (SI) नरेश कुमार (Naresh kumar) और पुलिस टीम ने छापा मारा,जिसमें कुलवंत सिंह (Kulvant singh) निवासी ग्राम पोंद्रा पोस्ट मकरोली तहसील फतेहपुर की चिकन दुकान की तलाशी के दौरान आज 11 बोतल मारका संतरा (देशी शराब) बरामद की गई.
एसआइ (SI) नरेश कुमार थाना प्रभारी ने बताया कि शराब को कब्जे में ले लिया गया है और अपराधी पर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. तलाशी के दौरान एसआइ नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार (Neeraj kumar) और कांस्टेबल रवि कुमार (Ravi kumar) मोके पर मौजूद रहे.
वहीं, फतेहपुर पुलिस थाने के तहत पुलिस ने खटियाड़ निवासी वीना देवी से पांच हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
उधर, पुलिस अधीक्षक डाक्टर खुशहाल शर्मा (Khushal sharma) ने बताया अवैध शराब व नशे के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाई है. जिसके चलते सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नशा तस्करी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए और पुलिस समय समय पर गश्त को बढ़ाए.
उन्होंने बताया कि पुलिस के पास कोई भी व्यक्ति अपने आस पास हो रहे नशा तस्करी की सूचना दे सकता है, पुलिस इस सूचना को पूरी तरह से गुप्त रखेगी. नशा तस्करी में शराब, चरस, अफीम व अब हेरोइन (चिट्टा) के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में जिसे भी जो सूचना मिले वह पुलिस से जरूर शेयर करे ताकि आरोपितों को पकड़ा जा सके.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ