Election Commission Assembly Election 2022 Dates : पांच राज्यों में आज चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का श्रीगणेश हो गया है. मतदान 10 फरवरी से होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी सियासी तापमान बढ़ चुका है.

आपको बता दें कि, इलेक्शन डेट्स की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

यूपी में मतदान के लिए तारीखों का चुनाव किया जा चुका है, जिसके मुताबिक यूपी में इन तारीखों को मतदान होगा .

पहला चरण -10 फरवरी

दूसरा चरण -14 फरवरी

तीसरा चरण – 20 फरवरी

चौथा चरण – 23 फरवरी

पांचवां चरण – 27 फरवरी

छठा चरण – 3 मार्च

सातवां चरण – 7 मार्च

मतगणना- 10 मार्च

मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को काउंटिंग

प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने स्वागत किया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत है.

सपा बोली- आ रहे हैं अखिलेश

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा का स्वागत किया है. अखिलेश ने कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन होगा. वहीं समाजवादी पार्टी ने कहा है कि किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *