Fatehpur : लगातार हो रही बारिश से किसानों की कई गुना फसल बर्बाद हो चुकी है. कई दिनों तक बारिश से फसलों की बर्बादी पर आंसू बहा रहे किसान बची फसलों को अन्ना मवेशियों से बचाने में जूझते नजर आ रहे हैं.

बारिश एवं गलन भरी सर्दी के बीच खेतों में दिन रात रखवाली करने के बाद भी मवेशियों के झुंड से फसलों को बचाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मंगलवार को ग्रामीणों ने मिलकर मवेशियों को खदेड़ कर गांव के ही बारातशाला में बंद कर दिया है.

वैसे तो जिले के हर कोने में अन्ना मवेशियों की समस्या रहती है. यही नहीं इनका साम्राज्य शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गो एवं चौराहों पर भी रहता है, जो आए दिन ट्रैफिक जाम के साथ-साथ दुर्घटना होने का भी कारण बनते हैं. चार दिनों की बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जो थोड़ी बहुत बची भी हैं तो मवेशियों का झुंड पलक झपकते ही उसको भी तबाह कर रहे हैं.

विजयीपुर (Vijayipur) क्षेत्र के सरौली (Saraoli) गांव में किसानों ने अन्ना मवेशियों की धमाचौकड़ी से परेशान होकर जो भी अन्ना मवेशी दिखा उसे खदेड़ कर बारात घर में किया कैद कर दिया है. जिसका वीडियो भी वायरल (Viral) कर दिया गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *