Khaga : विधान सभा चुनाव 2022 की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अवैध असलहों व अवैध असलहों की फैक्ट्री को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये गये अभियान को पूरा करने के लिए अपर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार (Rajesh Kumar) के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे.
खागा क्षेत्र के अधिकारी गयादत्त मिश्र (Gayadatta Mishr) की निगरानी में प्रभारी वनरीक्षक आनन्द प्रकाश शुक्ल थाना खागा जनपद फतेहपुर के द्वारा एक टीम का चुनाव करके आरोपियों को ढूंढ़ निकालने का एक सघन अभियान चलाया जा रहा था.
जिसमे आज सुबह के समय मुखबिर से सूचना मिली की खागा थाने के अंतर्गत भवानीपुर मोड़ के पास जंगल के बीच झाड़ियों में छिपकर अवैध असलहे बनाये जा रहे थे. इतना ही नहीं वहाँ पर अवैध असलहों की पूरी फैक्ट्री चल रही है. इन हथियारों का इस्तेमाल चुनाव में शांति की व्यवस्था को भंग करने के लिए भी करना इनका मकसद हो सकता है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरी टीम के साथ छापेमारी करके तीन आरोपियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पकडे गए आरोपी एक शातिर किस्म के अपराधी है जो की स्थानीय थाने की आपराधिक सूची में शामिल है और इनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक शिकायतें दर्ज है.
गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम व पता
- मोहम्मद अली उर्फ ननका पुत्र हबीब नट निवासी ग्राम हरदो नटडेरा थाना खागा जनपद फतेहपुर।
- मिस्टर पुत्र अजीज निवासी ग्राम हरदो नटडेरा थाना खागा जनपद फतेहपुर।
- मोहम्मद छोटू पुत्र दिलदार उर्फ दिली निवासी ग्राम हरदो नटडेरा थाना खागा जनपद फतेहपुर।
इन अवैध असलहों की हुयी बरामदगी
- तीन अदद देशी तमंचा
- 315 बोर तमन्चा
- 01 अदद जिन्दा कारतूस
- 01 अदद मिस कारतूस
- 02 अदद खोखा कारतूस
- दो अदद 312 बोर तमन्चा
- 03 अदद जिन्दा कारतूस
- 02 अदद खोखा कारतूस
- दो अदद अर्धनिर्मित तमन्चा 315 बोर
- एक अदद अर्धनिर्मित तमन्चा 312 बोर
- असलहा बनाने का उपकरण
- 1450 रूपये बिक्री धन
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ