Fatehpur : फतेहपुर में बीते कुछ दिनों का मार-पीट से सम्बन्धित एक मामला सामने आया है. जिसमे दामाद की पिटाई से घायल वृद्ध ससुर ने दम तोड़ दिया. बेटी की शिकायत पर पुलिस ने दिवंगत के दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा (FIR) दर्ज किया गया है.
दरअसल, फतेहपुर में कोतवाली बिदकी (Bindki) के सैरपुर गांव निवासी सिद्धगोपाल (Siddhagopal) का पत्नी प्रेमलता (Premlata) से 16 जनवरी को घरेलू कलह को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी खबर बेटी ने अपने पिता को दी थी. सूचना पर प्रेमलता के मायके दरियापुर छेदिया, चांदपुर (Chandpur) गांव से पिता रामगोपाल (Ramgopal) व भाई दीपू (Deepu) मौके पर पहुंचे थे.
जहां पर पिता ने पंचायत के दौरान बेटी के साथ मारपीट करने का विरोध किया था, इस बात पर रामगोपाल और उसके बेटे दीपू को प्रेमलता के पति सिद्ध गोपाल, सास रानी, जेठ शिवबहादुर और भांजे उपेंद्र कुमार ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया जिसके बाद घायल राम गोपाल और दीपू को सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया गया था.
जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने रामगोपाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे कानपुर हैलट रेफर किया था.
कुछ समय बाद घायल वृद्ध रामगोपाल की एलएलआर, कानपुर (LLR Kanpur) में मौत हो गई. रविवार को स्वजन शव लेकर कोतवाली बिदकी पहुंचे थे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ