Fatehpur : फतेहपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनसभा को सम्बोधित किया. प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनने के लिए एफसीआई (FCI) मैदान में भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकठा हुई. प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिला.

जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कही यह बड़ी बातें

  • घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरु होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है. इस छोटी सी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है. यही वजह है कि फिर एक बार यूपी कह रहा है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही.
  • 10 मार्च को जब फिर डबल इंजन की सरकार आएगी, तो तेजी से नल कनेक्शन देने का काम किया जाएगा.
  • मेरी मातायें बहनें तो नल से जल के मेरे अभियान को लेकर मुझे लगातार आशीर्वाद दे रही हैं.
  • बुंदेलखंड के लाखों किसान कितने दशकों से केन-बेतबा को लिंक करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन ये काम पूरा करने का बीड़ा भी डबल इंजन सरकार ने उठाया है.
  • 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बुंदेलखंड के खेत-खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा.
  • बाणसागर परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, ऐसी कितनी ही परियोजनाएं डबल इंजन की सरकार ने पूरी कराई हैं.
  • फतेहपुर के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि पिछली सरकार के लोग यहां कैसे-कैसे दबंगई करते थे.
  • सरकारी जमीनों पर कब्जा यहां आम बात थी. अवैध खनन माफिया ने इस पूरे इलाके को बर्बाद कर दिया था. योगी जी की सरकार इन माफियाओं का इलाज कर रही है.
  • परिवारवादियों की समस्या ये है कि अगर देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों को साधन मिल गए, शक्ति मिल गई, तो वोटबैंक की राजनीति करने वालों की राजनीति धरी की धरी रह जाएगी.
  • कट-कमीशन का माफिया आत्मनिर्भर अभियान से बर्बाद हो जाएगा.
  • आज कल ये लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी विरोध कर रहे हैं, ये भारत को अब भी दूसरों पर निर्भर रखना चाहते हैं, लेकिन ये देश अब आश्रित रहना नहीं चाहता.
  • उत्तर प्रदेश ने तो 2014, 2017 और 2019 में हमें समर्थन दिया, वो पुरानी थियोरी तो यूपी ने पहले से ही खत्म कर दी है, इसलिए 2022 में भी भाजपा विजयी होकर रहेगी, ये मैं आपके उत्साह में से देख रहा हूं.
  • जिन परिवारवादियों ने गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखा था, उनकी अब नींद हराम हो गई है, इनको लग रहा है कि उनकी वोटबैंक जा रही है. अरे भई, ये वोटबैंक के चक्कर में ही आपने देश को तबाह करके रखा है.
  • देशवासियों का भला कीजिए, मेरे देश के लोग उदार हैं.
  • ये कितने स्वार्थ में डूबे हैं कि जो उनको वोट देते हैं, उनका भी ये भला नहीं सोच पाते हैं. ऐसे लोगों पर भरोसा किया जा सकता है क्या?

टीके से दो लोग डरते हैं-

  • एक- कोरोना वायरस
  • दूसरा – ये टीका विरोधी लोग
  • सारे वाद-सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ.
  • यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों की होली धूमधाम से मनाएंगे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ