Fatehpur : फतेहपुर में पति के शराब पीने और विवाद से तंग आकर बुधवार रात एक महिला ने बेटी के साथ फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. सुबह जब परिजनों को जानकारी हुयी तो कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हुसेनगंज थाना क्षेत्र के आम्बी गांव निवासी गया प्रसाद (Gaya Prasad) शराब का लती है. उसकी पत्नी आशा देवी (47) कृषि और मजदूरी कर सीमा (16) और चार बेटों का गुजर-बसर करती थी. पति शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी आशा (Asha) की पिटाई करता था. बुधवार की शाम भी जब वह शराब पीकर घर पहुंचा था. तब पत्नी के विरोध करने पर विवाद हुआ था.

गया प्रसाद के पिता रामसहांय (Ramsahay) ने बताया कि शाम को बहू और पौत्री सीमा खाने के बाद अंदर कमरे में सोये थे. वह पत्नी रामरती (Ramrati) और पौत्रों के साथ बाहर छप्पर के नीचे सोये थे.
गुरुवार सुबह आशा और उसकी 16 वर्षीय पुत्री सीमा (Seema) कमरे से बाहर नहीं निकलीं तो परिजनों ने जाकर देखा तो मां बेटी एक ही फंदे से फांसी पर लटक रहीं थीं. यह देख परिजनों के होश उड़ गए. सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष रणधीर बहादुर सिंह (Randhir Bahadur Singh) ने बताया कि प्रथम दृष्टयता फांसी का मामला है. गले पर रस्सी के फंदे का निशान मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पति गया प्रसाद को हिरासत में लिया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ