New Delhi : यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET 2021 Exam) देने वाले लगभग 21 लाख अभ्यर्थियों के लिए एक ज़रूरी खबर है. यूपीटीईटी परीक्षा रिजल्ट की घोषणा आज यानी कि, 25 फरवरी, 2022 को नहीं की जाएगी. यह फैसला राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते लिया गया है.

दरअसल, उत्तर-प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ( Uttar Pradesh Examination Regulatory Authority, PNP) के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी (secretary Anil Bhushan Chaturvedi) ने 25 फरवरी, 2022 को यूपीटीईटी परिणाम 2022 की घोषणा करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी. लेकिन यूपीटीईटी 2021 परिणाम घोषणा को सरकार की समिति द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था. जिसके वजह से परीक्षा के परिणाम की घोषणा को टाल दिया गया है. अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, यूपी में चुनाव खत्म होने के बाद ही नतीजों की घोषणा की जाएगी.

बता दें कि, UPTET 2021 परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को पेन और पेपर-आधारित मोड के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 4,365 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस एग्जाम 2021 के लिए कुल 2165181 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें प्राइमरी लेवल की परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए थे.

वहीं, अपर प्राइमरी लेवल के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए थे. वहीं नतीजे जारी होने के बाद UPTET परिणाम 2022 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सहित वैध लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. इसके बाद आंसर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.

बता दें कि, यूपीटीईटी के अलावा, उम्मीदवार सीटीईटी (CTET) परीक्षा परिणामों की घोषित होने का भी इंतजार कर रहे हैं. यह रिजल्ट भी 15 फरवरी, 2022 को रिलीज होना था. लेकिन यह भी अब तक जारी नहीं किया गया है. वहीं परीक्षा आयोजित करने वाले बोर्ड सीबीएसई (CBSE) ने भी इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ