Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दी-2 में रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सक उपचार के बाद परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार, थरियांव थाना क्षेत्र के देवली (Devali) गांव निवासी नूर अहमद (Noor Ahmad) का 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रईस (Mo. Rais) अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से शहर आ रहा था. जैसे यह लोग थाने के दी-2 में पहुंचे इसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सक उपचार के बाद परिजन अपनी मर्जी से शहर के अंतर्गत निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज करा रहे हैं.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ