Fatehpur : फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Singh) ने सोमवार देर रात जनहित में शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी (Arun Kumar Chaturvedi) को दंगा नियंत्रण इकाई पुलिस लाइंस से संबद्ध कर दिया है, जबकि खागा कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शुक्ला (Anand Kumar Shukla) को शहर कोतवाल की जिम्मेदारी दी है. जिन्होंने मंगलवार अपराह्न चार्ज भी ले लिया है.
पुलिस कार्यालय के डीसीआरबी (DCRB) प्रभारी जयप्रकाश साही (Jay Prakash Sahi) को खागा कोतवाली प्रभारी बनाकर भेजा गया है. चुनाव बाद फेरबदल से पुलिस महकमा में खलबली मची रही.
विधानसभा चुनाव के पहले करीब ढाई माह पहले अरुण कुमार चतुर्वेदी को शहर कोतवाल की जिम्मेदारी दी गई थी. इस बीच कई चोरियों के साथ शहर के नई बस्ती राधानगर में सनसनीखेज घटना सेवानिवृत्त शिक्षक बलवीर सिंह (Balveer Singh) के यहां लूटपाट के दौरान हत्या का राजफाश अभी तक नहीं हो सका था.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ