Fatehpur : फतेहपुर में असोथर थानाक्षेत्र के सभापुर मजरे छिछनी गांव में शनिवार की रात नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताते है कि, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया जाता है कि, लड़की ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया है.
जानकारी के अनुसार, छिछनी गांव निवासी गोला यादव (Gola Yadav) की 14 वर्षीय बेटी सलोनी (Saloni) शनिवार की रात अपने में कमरे में शनिवार की रात सोने के लिए गई थी. उसकी मां सुनीता (Sunita) रविवार सुबह सोकर उठी तो बेटी के कमरे का दरवाजा बंद देख उसे आवाज लगाई, कोई जवाब नहीं आया तो वह घबरा गई. शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद उन लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो भीतर सलोनी छत पर लगे हुक के सहारे रस्सी से फंदे पर लटकती मिली.
सुनीता ने बताया कि, बेटी मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी. इस पर माँ ने उसे डांटा था. इसी बात से नाराज होकर सलोनी ने खुदकुशी की है. गोला यादव कानपुर नगर में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. सुनीता बच्चों के साथ गांव में ही रहती है.
थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह (Dindayal Singh) ने बताया कि, घटना की जांच की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ