Fatehpur : इस समय चल रहे आईपीएल मैच (IPL Match) सटोरियों के लिए त्योहार साबित हो रहे है. मैच की हर एक पारी में सटोरी अपना भाग्य चमकाने में जुटे रहते हैं. बीती रात सट्टाबाजों के अड्डे की भनक लगने पर पुलिस ने छापेमारी कर आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सट्टेबाजी में इस्तेमाल किये जा रहे सामान तथा नकदी बरामद हुयी है.

यह है पूरा मामला

शनिवार की रात आईपीएल के मैच में सट्टाबाजी की सूचना पर एसओजी टीम (SOG Team), बिंदकी व जोनिहा पुलिस ने कई स्थानों में छापेमारी की. पुलिस ने गिरोह के सरगना अनिल कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु, विजय शुक्ला, वीरू शुक्ला, मिंटू गुप्ता, धर्मराज उर्फ मुखिया निवासी जोनिहा और अमन कुमार निवासी डीघ को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से तीन फ़ोन, एक टीवी, छपी हुई पर्ची और 26900 की नकदी बरामद हुई है.

कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, सट्टेबाज गिरोह के सदस्यों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है.

एप के माध्यम से खिलवाते हैं सट्टा

सट्टेबाजों से पूछताछ में बताया कि, पठानबुक नाम से मोबाइल एप के माध्यम से सट्टा खिलाते हैं. लगाए गए पैसे को पठानबुक व गुलशन के मोबाइल पर यूपीआई (UPI) के माध्यम से भेजते हैं. अपनी आई-डी से गांव के अन्य लोगों को सट्टा खिलाते है और गलत भाव बताकर अधिक मुनाफा कमाते थे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ