Kanpur : यूपी में कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीटीएस बस्ती (CTS Basti) से ब्लैकमैलिंग का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां पर ऋषि (Rishi) नाम का एक युवक ने फेसबुक के द्वारा पड़ोस में रहने वाली एक युवती से दोस्ती की, इसके बाद शारीरिक शोषण करने का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने लगा.
वहीं, युवती ने काफी ज्यादा परेशान होकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और बताया कि, युवक ने फेसबुक के जरिये उससे दोस्ती की और फिर उससे 10 महीने से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा. युवती ने परेशान होकर इस घटना की जानकरी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत कल्याणपुर थाने में की.
बताते है कि, बीते दिन युवती के परिजन अपने किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे. तभी आरोपी युवक ने युवती के घर में जाकर जबरदस्ती डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म किया, जिसकी शिकायत युवती ने अपने परिजनों से की. परिजनों ने युवती को थाने ले जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है.
वही, युवती की तहरीर पर कल्यानपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.