Fatehpur : फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में आग लगने से फसलों के हुए नुकसान पर 255 किसानों को मंडी समिति की ओर से जांच के बाद मुआवजे की धनराशि का भुगतान कर दिया गया है. घटनाओं से प्रभावित किसानों को 9.23 लाख की सहायता राशि के प्रमाणपत्र विधायक जयकुमार जैकी (Jay Kumar Jackie) ने वितरित किए.
नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज (GGIC) सभागार में आए प्रभावित किसानों को विधायक ने कहा, आग की घटनाएं न हो इसके लिए किसान सजग रहे. बिजली के तारों के नीचे फसल न रखें.
मंडी सचिव आशीष यादव (Ashish Yadav) ने बताया कि, सभी किसानों के खाते में मुआवजे की धनराशि भेज दी गई है. इस मौके पर एडीएम विनय कुमार पाठक, एसडीएम अवधेश कुमार निगम, तहसीलदार भी मौजूद रहे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ