Fatehpur : फतेहपुर में बिंदकी क्षेत्र के अपना दल (S) के बिंदकी विधायक की कार में टक्कर मारने की कोशिश जानलेवा हमले की साजिश थी. कार में बैठे कार्यकर्ता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि, विधायक जय कुमार सिंह जैकी (Jay Kumar Singh Jackie) बीते बुधवार को पत्नी सुशीला सिंह (Susheela Singh) के साथ बिंदकी नगर से घर लौट रहे थे. तभी कोतवाली के तेंदुली गांव के पास पीछे से आई कार ने उनकी कार में टक्कर मारकर पलटाने का प्रयास किया था. कार्यकर्ता शुभम ने बताया कि, कार की नबंर प्लेट में टेप लगा था. पुलिस ने जब कार की चेकिंग तो उसमें से लोहे के राड बरामद हुए थे. ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि, आरोपित हमले की साजिश से आए थे.
कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, आरोपित मो. हासिम व मो. मुशर्रफ निवासी मोहल्ला मसवानी फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, फरार हुए अन्य की तलाश की जा रही है. वहीं, विधायक जैकी का कहना है कि, आखिर दो लोग क्यों फरार हैं. उनका सामने न आना साजिश का हिस्सा हो सकता है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ