Fatehpur : फतेहपुर में हो या कहीं और बढ़ते हुए साइबर क्राइम (Cyber Crime) लोगों की जान के लिए आफत बने हुए है. साइबर अपराधी बड़े ही शातिर तरीकों से लोगों की मेहनत की कमाई को पल भर में साफ कर देते है. ऐसे ही बहुआ में साइबर अपराधियों को वन टाइम पासवर्ड (OTP) नंबर बता देने से खाताधारक के खाते से 14 हजार 560 रुपये निकल गए.
जानकारी के अनुसार, ललौली थाने के सुजानपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि, इंडियन बैंक बहुआ (India Bank bahua) में उसका खाता खुला है. उसके पास एक ऑनलाइन पेमेंट एप (Phone pay) कस्टमर केयर से कॉल आई. कालर ने एक एप डाउनलोड करने को कहा. एप लोड करने के बाद कालर ने उससे ओटीपी नंबर पूछा.
इसके बाद ओटीपी नंबर बताते ही उसके खाते से 14 हजार 560 रुपये निकाल लिए गए, इसके बाद से कालर का नंबर स्विच आफ बता रहा है.
थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र (Amit Kumar Mishra) ने बताया कि, तहरीर को जांच के लिए साइबर क्राइम सेल भेजा गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ