Fatehpur : फतेहपुर में बकेवर थाने के गांव डारी के पास बीती रात एक बाइक की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गयी. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, नाजुक हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
चांदपुर थाने के बुढन्दा निवासी रहीम खान अपने बेटे इजराइल के साथ रविवार को बाइक से विवाह समारोह में जरारा गांव गया था. देर रात पिता पुत्र दावत खाकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वह डारी गांव के पास पहुंचे अचानक सामने से ट्रैक्टर तेज स्पीड में आ गया. बाइक समेत पिता पुत्र ट्रैक्टर से भिड़ कर गंभीर रूप से घायल हो गए.
आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर पड़े घायलों को उठाया और एंबुलेंस बुलायी. जब तक एंबुलेंस पहुंचती पिता की मौत हो गई, जबकि नाजुक हालत में बेटे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने बताया कि, ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ