Fatehpur : फतेहपुर में मझिलगांव चौकी से 50 मीटर पहले अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पिछली सीट पर बैठी महिला हाईवे पर जा गिरी, जिसे कुचलते हुए ट्रक प्रयागराज की तरफ निकल गया. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, घटना से स्वजनाें में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार, हुसेनगंज थाने के फरसी पतरिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह बाइक से 50 वर्षीय पत्नी रमा देवी को लेकर खागा से प्रयागराज की ओर जा रहे थे. मझिलगांव चौकी से पहले पीछे से आ रहे ट्रक ने दंपती की बाइक में टक्कर मार दी. तेज झटका लगने पर रमा देवी हाईवे पर गिर गईं. बाइक चला रहे सुरेंद्र सिंह दूसरी ओर गिर गए तो वही महिला को कुचलते हुए ट्रक आगे निकल गया. मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घायल ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ खागा कोतवाली के कल्लनपुर गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे. कटोघन टोल प्लाजा पार करते हुए यह हादसा हो गया.

चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह (Praveen Singh) ने बताया कि, जिस वाहन से हादसा हुआ, उसकी जानकारी ली जा रही है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *