Fatehpur : फतेहपुर के धाता कस्बा में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir) की दीवार से एक तेज रफ्तार बाइक दीवार से जा भिड़ी, जिसमे घायल युवक की मौत हो गयी. बताते है कि, दिवंगत जनपद के ही खरोली गांव का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, औंग थाने के खरोली गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र राजाराम मंगलवार शाम चार बजे करीब अपाचे बाइक से धाता-हिनौता मार्ग से जा रहा था. धाता कस्बा के अंदर ही सरस्वती विद्या मंदिर के समीप पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर विद्यालय की दीवार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार के सीने में गंभीर चोट आई.

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन सीएचसी (CHC) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिवंगत के ननिहाल अनेठा जनपद कौशांबी से आए मामा रामचंद्र यादव ने बताया कि, रोहित अपनी पत्नी को छोड़ने खोपा, चित्रकूट गया था. वहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया.

एसओ आशुतोष सिंह (SO Ashutosh Singh) का कहना था कि, दिवंगत के मामा ने शव की शिनाख्त की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ