Fatehpur : फतेहपुर में बांदा-बहराइच मार्ग (लखनऊ मार्ग) पर सातमील के पास गुरुवार की सुबह बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि, दोनों की मौके पर ही मौत हो गईं. हादसे से हाइवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस का पसीना छूट गया. जाम खुलवाने के साथ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की.

जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाने के मानपुर निवासी रिंकू (Rinku) और श्यामू (Shyamu) किसी काम के लिए बाइक से शहर आए थे. काम ख़तम करके दोनों युवक वापस अपने गांव लौट रहे थे. लखनऊ मार्ग पर सातमील के पास रायबरेली की ओर से तेज रफ़्तार में आ रहे डंपर ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया. हादसा होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जब तक मौके पर लोग पहुंचे तब तक दोनों की सांसे थम चुकी थीं. हादसे की वजह से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाते हुए आगे की कार्रवाई पूरी की.

एसओ आरबी सिंह (SO R.B. Singh) ने बताया कि, हादसे की सूचना पर परिजन पहुंच गए, डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ