Fatehpur : फतेहपुर में काफी समय से सड़कों के कायाकल्प का काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में पटेल नगर से पत्थरकटा चौराहे तक के रास्ते में रोशनी की पूरी व्यवस्था करने के लिए 27 लाख रुपये की लागत से लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिससे राहगीरों का सफर जगमगा उठेगा. बता दें कि, डिवाइडर पर लाइटें लगाने का काम पिछले छह महीने से बंद पड़ा था. लोगों का कहना है कि, कम से कम अब शहर के मुख्य मार्ग को अंधेरे से निजात तो मिलेगी.

नगर पालिका ने शहर के पटेल नगर से पत्थरकटा चौराहे तक डिवाइडर युक्त सड़क का निर्माण 71 लाख रुपये की लागत से कराया था. डिवाइडर के ऊपर खंभे न लगाने से मार्ग की प्रकाश व्यवस्था बदहाल थी. शाम होते ही मार्ग में अंधेरा होने के कारण वीरानी छा जाती थी जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी होती थी. डिवाइडर मार्ग निर्माण के दौरान खंभों और तारों की शिफ्टिंग के समय पहले से लगी स्ट्रीट लाइटें हटा दी गई थीं. छह माह से लोगों को अंधेरे में आवागमन करना पड़ रहा था. रात के अंधेरे में साइकिल और पैदल आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

ईओ मीरा सिंह (EO Meera Singh) ने बताया कि, स्ट्रीट लाइटों का आर्डर दिया जा चुका है. वायरिंग करके खंभे लगवाए जा रहे हैं. स्ट्रीट लाइटों की सप्लाई मिलते ही पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी.

जिला योजना समिति के सदस्य और सभासद हाजी रजा (Haji Raja) ने बताया कि, खंभे लाकर तार बिछाया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि, 10 दिनों के भीतर मार्ग पर लाइटें जलने लगें.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ