Fatehpur : फतेहपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास के कार्यों में साफ मिलावट दिखाई देती है लेकिन इसके लिए कोई भी आवाज उठाने को तैयार नहीं होता है. ऐसे में जो भी इस सच के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है उसको जान से मारने जैसी धमकियाँ मिलने लगती है. ऐसे ही विकास कार्यों में अधिकारियों के खिलाफ बयान देने पर प्रधान सहित चार लोगों ने एक व्यक्ति से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, मामले की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी रामनारायन (Ram Narayan) ने बताया कि, 26 जून की शाम को वह घर के बाहर दोस्तों के साथ बैठा था. तभी गांव के प्रधान रामबहादुर अपने तीनों पुत्रों शिवप्रकाश, ओमप्रकाश और चन्द्रप्रकाश के साथ पहुंचा और जांच में उसके खिलाफ अधिकारियों को दिए बयान को लेकर गाली गलौज करने लगे. शोर-शराबा सुनकर आस-पास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया. भीड़ अधिक देख प्रधान व उसके बेटे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.

सम्बंधित मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने प्रधान सहित उसके तीनों बेटों पर मुकदमा (FIR) दर्ज किया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ