Lockdown खुला लेकिन कोरोना की मुसीबत अब भी बरकरार है. ठीक वैसे ही दुकानें तो खुल गयी है लेकिन पहले जैसी रौनक बाजारों में नहीं देखने को मिल रही. शॉपिंग के नियम भी बदले जा चुके हैं. न ट्रायल का सौभाग्य है और न ही पहले की तरह मोल भाव का. इस कोरोना ने शॉपिंग के सारे नियम बदल डाले हैं. अब लोग दुकानों की बजाय ऑनलाइन खरीददारी पर भरोसा जता रहे हैं.

लोग अपने घरों पर ही सामान की होम डिलेवरी करवा रहे हैं. सोने पर सुहागा देखिये की अब वेबसाइट तरह-तरह के ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभा रही है. लेकिन कई बार ये ऑफर्स भी काफी महंगे पड़ रहे हैं. ऑफर्स की वजह से क्वालिटी से लोगों को समझौता करना पड़ रहा हैं, इसीलिए जरूरी है की कोई भी प्रोडक्ट चुनने से पहले उसके नीचे लिखे कस्टमर रिव्यु को अच्छे से पढ़ लें।

दूसरी ही तरफ अब बाजार की दुकानों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. कुछ शोरूम ने तो अपने कस्टमर को अपॉइंटमेंट लेकर आने तक की नसीहत दे डाली है. कई दूकानदार तो कस्टमर को दूकान में घुसने से पहले ही sanitizer और मास्क जैसी सुविधाएं दे रहे हैं. डिजिटल पेमेंट को भी इस महामारी के बीच काफी बढ़ावा मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *