कोरोना (Coronavirus) को लेकर आए दिन नए कयास लगाए जा रहे हैं. कभी किसी रिसर्च (Research)में कोरोना के नए लक्षण सामने आ जाते हैं तो कहीं किसी रिसर्च में कोई नई बात. ऐसी ही एक और रिपोर्ट (Report) सामने आयी हैं जिसमें खुलासा हुआ है की कोरोना से मौत का सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है जिनका वजन (Overweight) जरूरत से ज्यादा है.
दरअसल कोरोना वायरस से अधिक वजन (Overweight) वाले लोगों की मौत का खतरा हेल्दी लोगों की तुलना में तीन गुना अधिक हो जाता है. ब्रिटेन की सरकारी एजेंसी पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक नॉर्मल इंसान का बॉडी मास इंडेक्स 25 से नीचे होना बेहद जरूरी है नहीं तो कोरोना संक्रमित को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है और मौत का खतरा भी 7 गुना तक बढ़ जाता है
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड की इस रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा वजन होने से आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम पर असर पड़ता है और आखिर में उसका सीधा प्रभाव आपके इम्यून सिस्टम पर पड़ता है जो उसे कमजोर बनाता है. हम इस बात से भी इनकार नहीं कर सकते कि Lockdown की वजह से घर बैठे खाने से लोगों को मोटापे की शिकायत हो रही है.