• 3 September 2020
  • Desk
  • 0

हमने अक्सर सुना है कि पुलिस आम जनता को रेस्क्यू करती है लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जहां आम जनता पुलिस वालों को रेस्क्यू करती नजर आई. ये वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि पाकिस्तान का ही है. दरअसल पाकिस्तान के शहर कराची में पुलिस की गाड़ी बाढ़ के पानी में फंस गई जिसके बाद पुलिस वाले कार की छत पर चढ़ गए ताकि कम से कम पानी का बहाव कम होने तक वह अपनी जान बचा सकें।

https://twitter.com/ahmedtheachak/status/1298948502026944512

इसी बीच आसपास रह रहे लोगों ने जब ये मंजर देखा तो आनन फानन में सबसे पहले रस्सी का इंतजाम किया और बाढ़ के पानी में फंसे इन पुलिस वालों को बहता देख उनकी मदद को आ गया है. आम लोगों की मदद से तीनों पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया. बता दें की कराची में अब तक करीब 1500 लोग बेघर हैं कई अब भी मदद के इंतजार में हैं. अब देखना ये है की सत्ताधारी इमरान खान आखिर कितनी कोशिश अपनी आवाम को बचाने में लगाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *