Gmail की ही तरह गूगल भी अब आपके मिटाए या ट्रैश की गई फाइलों को अपने ड्राइव प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 30 दिनों तक ही रखेगा और इस एक महीने का समय पूरा हो जाने पर ये खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। इसकी शुरुआत 13 अक्टूबर से की जाएगी। अब तक, Google Drive में ट्रैश्ड सहित बाकी की सभी फाइलें अनिश्चित समय तक के लिए सुरक्षित रहती थीं।
गूगल ने एक बयान में कहा, “13 अक्टूबर, 2020 से हम गूगल ड्राइव में में जमा हुई फाइलों के लिए अपनी रिटेंशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं। नई पॉलिसी में, गूगल ड्राइव में एकत्रित हुईं ये फाइलें 30 दिन बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएंगी।”
गूगल ने आगे बताया, “अभी अगर किसी यूजर के ट्रैश बॉक्स में कोई फाइल है, तो ये 13 अक्टूबर तक यथावत रहेंगी। तीस दिनों के बाद ये अपने आप ही मिट जाएंगी।”
यह बदलाव अन्य जी सूट उत्पादों और सेवाओं के नीतियों की तरह ही है जैसे कि जीमेल।
Source: IANS