कोरोना (Coronavirus) को लेकर हर दिन नए इंतजाम किये जा रहे हैं. दुनिया का हर देश अपनी एक अलग जंग लड़ रहा है. इसी बीच फ्रांस (France) ने अपने नागरिको के हित में एक सराहनीय कदम उठाया है.
फ्रांस ने नागरिकों के लिए कोरोना वायरस का टेस्ट मुफ्त कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने रविवार को इस बारे में ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जो भी कोरोना वायरस टेस्ट कराएगा, उसे रिफंड मिलेगा। वेरन ने एक अखबार से बातचीत में कहा, “मैंने इस शनिवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं कि आज से कोई भी PCR टेस्ट को पूरी तरह रीइम्बर्स करा सकता है। उसके लिए डॉक्टर के आदेश या वैध वजह की जरूरत नहीं है। बिना लक्षण वाले लोगों पर भी यह नियम लागू होगा।”
स्वास्थ्य मंत्री ने देश के युवा वर्ग को सतर्क रहने व इसे हल्के में न लेने की सलाह दी। दरअसल, देश का युवा वर्ग सामाजिक समारोहों को एक बार फिर से शुरू करना चाहते हैं। लगातार फ्रांस में कोरोना लौट आने के कयास लगाए जा रहे हैं इस पर भी ओलिवर ने अपना बयान दिया की इस बारे में बात करने अभी थोड़ी सी जल्दवाजी होगी।