दुनिया के कई देशों के साथ ही पाकिस्तान भी इस समय प्रलयकारी बाढ़ (Mansoon Rain in Pakistan) से जूझ रहा है.
पाकिस्तान में मानसून की बारिश से करीब 134 लोगों की जान चली गई.
एक हजार से ज्यादा लोग हुए बेघर, कराची शहर में तो बीते चार दिनों से बिजली गुल है. इन सबके बावजूद लोगों तक सरकारी मदद नहीं पहुंच पा रही.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि मंगलवार को कराची की सड़कें, गलियां और मकान में बाढ़ (Flood in Pakistan) का पानी भर गया.
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कराची में इस सप्ताह भारी बारिश की संभावना जताई है.
पाकिस्तान के ज्यादातर शहरों के सीवेज सिस्टम पुराने हो गए हैं जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया. कराची की हालत इनमें सबसे बदतर है.