हमने अक्सर सुना है कि पुलिस आम जनता को रेस्क्यू करती है लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जहां आम जनता पुलिस वालों को रेस्क्यू करती नजर आई. ये वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि पाकिस्तान का ही है. दरअसल पाकिस्तान के शहर कराची में पुलिस की गाड़ी बाढ़ के पानी में फंस गई जिसके बाद पुलिस वाले कार की छत पर चढ़ गए ताकि कम से कम पानी का बहाव कम होने तक वह अपनी जान बचा सकें।
इसी बीच आसपास रह रहे लोगों ने जब ये मंजर देखा तो आनन फानन में सबसे पहले रस्सी का इंतजाम किया और बाढ़ के पानी में फंसे इन पुलिस वालों को बहता देख उनकी मदद को आ गया है. आम लोगों की मदद से तीनों पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया. बता दें की कराची में अब तक करीब 1500 लोग बेघर हैं कई अब भी मदद के इंतजार में हैं. अब देखना ये है की सत्ताधारी इमरान खान आखिर कितनी कोशिश अपनी आवाम को बचाने में लगाते हैं.