फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के फॉरवर्ड एंजल डी मारिया पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, मारिया पर यह प्रतिबंध 13 सितंबर को फ्रांस के फुटबाल टूर्नामेंट-लीग 1 में खेले गए मुकाबले में मार्सिले के खिलाफ मिली 0-1 की हार के दौरान उनके गलत व्यवहार के लिए लगाया गया है।
32 वर्षीय मारिया को मैच के दौरान मार्सिले के डिफेंडर अल्वारो गोंजालोज पर थूकने का दोषी पाया गया है। हालांकि लीग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि उन पर यह प्रतिबंध थूकने के कारण लगाया गया है या किसी और कारण से। इस मैच में खबरा बर्ताव के कारण पांच खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेजा गया था।
मैच के दौरान वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने मारिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया था। मैच में पीएसजी(PSG) के स्टार नेमार ने अंतिम क्षणों में मार्सिले के डिफेंडर अल्वारों गोंजालोज को मुक्का मार दिया था, जिसके कारण नेमार को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
नेमार ने गोंजालोज पर नस्लवाद का आरोप लगाया था। नेमार जब मैदान से बाहर आ रहे थे तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नस्लवाद के कारण उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को मारा।
मैच जब खत्म हुआ था तो मैदान पर PSG के केवल आठ और मार्सिले के केवल नौ ही खिलाड़ी थे।
Source: IANS