New Delhi : भारत के खिलाफ इसी हफ्ते से शुरू होने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. सोमवार को श्रीलंका की तरफ से 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को टीम की कमान दी गई है, जबकि चरिथ असालंका (Charith Asalanka) को उप कप्तान बनाया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग में उंची बोली हासिल करने वाले मिस्ट्री स्पिनर महीष तीक्ष्णा और वनिंदु हसारंगा को भी टीम में शामिल है.

यह है टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप कप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणारत्ने, कामिल मिशारा, जनथ लियांगे, वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमिरा, लहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वानडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डैनियल.

भारत- श्रीलंका सीरीज का नया कार्यक्रम

पहला T20 24 फरवरी (गुरुवार) लखनऊ

दूसरा T20 26 फरवरी (शनिवार) धर्मशाला

तीसरा T20 28 फरवरी (रविवार) धर्मशाला

पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च मोहाली

दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च बैंगलोर

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान शामिल है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *